Tuesday, November 22, 2011

माँ

माँ संवेदना है, भावना है, एहसास है, माँ जीवन के फूलो खुशबु का वास है, माँ रो...ते हुआ बच्चे का खुशनुमा पलना है, माँ मरुश्थल सभी नदी या मीठा सा झरना है, माँ लोरी है गीत है, प्यारी सी थाप है माँ, पूजा की थाली है मंत्रो का जाप है, माँ आखों का सिसकता हुआ किनारा है, माँ गालो पर पप्पी है, ममता की धारा है, माँ झुलसते दिनों सभी कोयल की बोली है, माँ मेहँदी है कुमकुम. है सिन्दूर है रोली है माँ कलम है दा...वत है स्याही है माँ परमात्मा की सह में एक गवाही है माँ त्याग है, तपश्या है, सेवा है, माँ फूक से ठंडा की हुआ कलेवा है, माँ अनुष्ठान है, साधना है, जीवन का हवन है, माँ जिन्दगी के मोहल्ले सभी आत्मा का भवन है, माँ चूड़ी वाले हाथों के मजबूत कंधो का नाम है, माँ काशी है, कावा है, और चारो धाम है, माँ चिंता है, याद है, हिचकी है, माँ बच्चे की चोट सिश्की है, चूल्हा, धुआं रोटी और हाथों का छाला है, माँ जिन्दगी की कडवाहट सभी अमृत का प्याला है, माँ पृथ्वी है, जगत है, धुरी है, माँ बिना इस सुष्टि की कल्पना अधूरी है, और माँ का जीवन सभी पर्याय नहीं है, और माँ महत्त्व कम हो नहीं सकता और माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता, सभी दुनिया की हर माताओ को प्रणाम करता हूँ

और कुछ लोगो को....

माँ की दवाई का खर्चा, उसे मज़बूरी लगता है उसे सिगरेट का धुंआ, जरुरी लगता है || फिजूल में रबड़ता , दोस्तों के साथ इधर-उधर बगल के कमरे में, माँ से मिलना , मीलों की दुरी लगता है || वो घंटों लगा रहता है, फेसबुक पे अजनबियों से बतियाने में अब माँ का हाल जानना, उसे चोरी लगता है || खून की कमी से रोज मरती, बेबस लाचार माँ वो दो...स्तों के लिए, शराब की बोतल, पूरी रखता है || वो बड़ी कार में घूमता है , लोग उसे रहीस कहते है पर बड़े मकान में , माँ के लिए जगह थोड़ी रखता है || माँ के चरण देखे , एक अरसा बीता उसका ... अब उसे बीवी का दर, श्रद्धा सबुरी लगता है || माँ की दवाई का खर्चा, उसे मज़बूरी लगता है उसे सिगरेट का धुंआ, जरुरी लगता है ||

join with me on facebook @ http://www.facebook.com/pawanchauhannoida

No comments:

Post a Comment