Saturday, January 14, 2012

Confidence, Trust, Hope (Pawan Chauhan)






एक बार एक गावं ने सोचा क्यों ना हम
बारिश के लिए भगवान से प्रार्थना करे !
स्थान तय हुआ !! सारा गावं वहा पंहुचा पर
एक बच्चा छतरी ले के पंहुचा ! इसको कहते हैं
"Confidence"

2.एक साल के बच्चे को हवा मैं उछाला और
वो हंस रहा था क्यों की उसको विश्वास हैं
की कोइ उसे पकड़ भी लेगा इसको कहते हैं
"Trust"

3.हम रोज रात को बिस्तर पे सोने जाते
हैं !! हमे पता भी नहीं की कल् हमारी आँख
खुलेगी भी या नहीं पर फिर भी हम अगले
दिन की रूप रेखा बना के सोते हैं
इसको कहते हैं
"Hope"

Pawan Chauhan ♥ ♥ ♥

Join with me @

http://www.facebook.com/pawanchauhannoida

No comments:

Post a Comment